हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान,गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में 10 हजार 618 करोड़ क ा घोटाला
सिरसा, 16 अक्टूबर। हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान,गुजरात सहित विभिन्न राज्यों में फ र्जी फ र्में बनाकर 10 हजार 618 करोड़ वैट व जीएसटी घोटाले के मुख्य सरगना पदम बंसल को माननीय न्यायालय में पेश कर 4 दिन जबकि उसके बेटे अमित बंसल को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि गुरुवार देर सांय हरियाणा पुलिस की स्पेशल इन्वेसटिगेशन फ ोर्स द्वारा दिल्ली में दबिश देकर गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब तक कर विभाग के सेवानिवृत्त डीटीसी जी सी चौधरी, ईटीओ अशोक सुखीजा सहित अमित बंसल, कपिल,आशा रानी व महेश, रमेश पदम बंसल सहित 18 लोग गिरफ्तार हो चुके है। चार्टेड अकाउंटेंट, जीएसटी वकील ,काफ ी व्यापारी व टैक्सेशन विभाग के कई अधिकारी अभी भी पुलिस के राडार पर हैं। उपरोक्त जानकारी हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने शनिवार को यहां एक पत्रकार वार्ता को संबोंधित करते हुए दी। इस अवसर सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण,एएसपी दीप्ती गर्ग भी उपस्थित रहे।
अमित भाटिया के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया गया
एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बताया कि इस मामले मे जांच के लिये डीएसपी नरवाना अमित भाटिया के नेतृत्व मे एसआईटी का गठन किया गया है । एसआईटी मे हिसार मंडल के अन्य जिलों से पुलिस अधिकारियो को तैनात किया है जो की विक्रांत भूषण पुलिस अधीक्षक सिरसा के देखरेख मे कार्य कर रही है। इस घोटाले का नेटवर्क काफ ी फैला हुआ है इसमें काफ ी पेपर वर्क करना पड़ रहा है इसलिए एसआईटी की स्ट्रैंथ को भी बढाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मार्च माह में उनके कार्यभार संभालने के बाद एसआईटी ने इस मामले में मुख्य आरोपी महेश बंसल को पहले महीने में ही गिरफ्तार कर लिया था। तदोपरांत टीम ने रमेश अरोड़ा, महेश बंसल व अब पदम बंसल यानी एमआरपी के नाम से मशहूर तिगड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
फर्जी तरीके से वैट रिफ ंड मामले मे अकेले सिरसा मे 34 मुकदमे
फर्जी तरीके से वैट रिफ ंड मामले मे अकेले सिरसा मे 34 मुकदमे विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किये गये है । इनमें 16 केस 2016 मे दर्ज किये गये थे जबकि 18 केस 2020 में। अब तक सिरसा मे जांच के दौरान 60 फ र्में फर्जी पाई गई है। शहर के चार्टेड अकाउंटेंट, जीएसटी वकील भी इस खेल मे सन्दिग्ध है। पदम बंसल द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जा फ र्म बनाई थी उनमें मुख्यत:रोहित ट्रेडिंग कंपनी सिरसा, बालाजी ट्रेडिंग कंपनी, भारत ट्रेडिंग कंपनी, गंगाराम ट्रेडिंग कंपनी, विजय ट्रेडिंग कंपनी, तिरूपति ट्रेडसज़्, फमज़् हजारी लाल श्याम सुंदर ट्रेडिंग कंपनी, रजत ट्रेडसज़्, जगदम्बा ट्रेडिंग कंपनी, आरके ट्रेडिंग कंपनी, जेसी इंटरप्राईजिज, पारस ट्रेडिंग कंपनी, संजय सेल्स एजेंसी सहित 21 फ र्मोके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है ।