डासना स्थित सुंदरदीप कॉलेज ऑफ़ लॉ द्वारा विद्यार्थियों को जिला एवं सत्र न्यायालय गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत की न्यायिक प्रक्रिया का अवलोकन हेतु न्यायालय भ्रमण कराया गया।
प्रिंसिपल डॉ. अनु बहल मेहरा एवं विभाग अध्यक्ष डॉ. उर्मिला जाटव ने बताया कि इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिवार न्यायालय मध्यस्थता केंद्र सहित विभिन्न न्यायालयों की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को न्यायिक प्रक्रिया से अवगत कराने एवं व्यवहारिक ज्ञान का विकास करना था। छात्र-छात्राओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार सिंह से वकालत के बारे में मार्गदर्शन लिया तथा इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायाधीश एवं पुलिस के कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। न्यायालय में चल रहे वादों के बारे में भी छात्र-छात्राओं ने बारीकी से सुना तथा कोर्ट परिसर से जुड़े विभागों का दौरा किया एवं किस प्रकार से केस फाइल को तैयार किया जाता है इसकी भी जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव से भी मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। यह कार्यक्रम कॉलेज के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, वाइस चेयरमैन अखिल अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. केके अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. शक्ति कुमार की प्रेरणा द्वारा सफल बनाया जा सका। इस कार्यक्रम की सफलता पर रजिस्टर पीयूष श्रीवास्तव ने सभी स्टाफ को बधाई दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर शिप्रा कशिश चौधरी, मो. इमरान, कंचन शर्मा एवं सीमा चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।