गाजियाबाद| गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक हैवान पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका के पुत्र की तहरीर पर थाना भोजपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार सुबह सुंदरी (50 वर्ष) चाय बनाने के लिए छत पर चूल्हे के पास बैठी थी। इस दौरान आरोपी वहां आया तो चाय मांगने लगा। चाय बनाने में देरी हुई तो दोनों के बीच कहां सुनी हो गई। आवाज सुनकर बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने उन पर भी तलवार तान दी। गनीमत रही कि बच्चों को कोई चोट नहीं आई है। अधिक खून बहने के बहाने से मौके पर ही सुंदरी की मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची बताया जाता है कि हत्या में आलाकत्ल तलवार मौके से बरामद की गई है। मूलरूप से मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कालंद्री का धर्मवीर 20 साल पहले यहां भोजपुरी के गांव फजलगढ़ में रह रहा था और वह सब्जी बेचता था। मोदीनगर एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पति-पत्नी के बीच चाय बनाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने घर में पड़े पुराने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी। मृतका का नाम सुंदरी और पति का नाम धर्मवीर है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।