Sunday, May 19, 2024

निगमायुक्त एवं डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिशनर पीसी मीणा की अध्यक्षता में निकाले गए ड्रा

गुरूग्राम, 19 दिसंबर। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त एवं डिस्ट्रिक्ट म्यूनिसिपल कमिशनर पीसी मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को नगरपालिका फरूखनगर के वार्ड आरक्षित करने का कार्य संपन्न किया गया। कुल 16 वार्डों वाले नगर पालिका फरूखनगर में 6 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे।
मंगलवार को निकाले गए ड्रा अनुसार नगर पालिका फरूखनगर के वार्ड नंबर 4, 5, 7, 9 व 13 को अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें आज पारदर्शिता से ड्रा निकालकर वार्ड नंबर 4 व 13 को अनुसूचित महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार, वार्ड नंबर-8 को बीसीए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा, वार्ड नंबर-1, 2, 3, 6, 10, 11, 12, 14, 15 व 16 सामान्य वर्ग के लिए हैं, जिनमें से वार्ड नंबर-3, 15 व 16 को सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं।
ड्रा निकालने से पहले बॉक्स को अच्दी तरह से उपस्थित एडहॉक कमेटी सदस्यों व अधिकारियों को दिखाया गया। खाली बॉक्स में पर्चियां डालकर सभागार में मौजूद एडहॉक कमेटी के सदस्यों से ड्रा निकलवाया गया, जिससे कि किसी भी प्रकार की शंका ना रहे।
इस मौके पर पटौदी के एसडीएम संदीप अग्रवाल, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त संजीव सिंगला, नगर पालिका फरूखनगर के सचिव नरेश कुमार, वार्ड-6 के काऊंसलर जितेन्द्र सैनी, वार्ड-7 के काऊंसलर अशोक कुमार, वार्ड-9 के काऊंसलर रामसिंह, वाईस प्रैजिडैंट जयन्ती देवी तथा वार्ड-13 के काऊंसलर कप्तान सिंह उपस्थित थे।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page