छेड़छाड़ का विरोध करने पर दलित युवती को कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंका
बिनौली (बागपत)। धनौरा सिल्वरनगर गांव स्थित कोल्हू मालिक समेत तीन लोगों ने अनुसूचित जाति की युवती के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर युवती को कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार हैं। युवती का दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।मुजफ्फरनगर के गांव जट मुझेड़ा निवासी एक युवक परिवार के लोगों के साथ धनौरा सिल्वर गांव स्थित प्रमोद के कोल्हू पर लेबर का कार्य करता है। पीड़िता के भाई ने बिनौली थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को उसकी 18वर्षीय बहन कोल्हू पर कार्य कर रही थी। कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू व संदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की। बहन ने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उसे जान से मारने की नीयत से कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने गंभीर हालत में युवती को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
युवती के साथ छेड़खानी व विरोध करने पर युवती को कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंकने के मामले मेें तहरीर मिली थी। आरोपियों के खिलाफ 354, 504, 307, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।