नववर्ष पर गुजवि कुलपति की घोषणा दस नये पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे
नववर्ष पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि नये वर्ष में दस नये पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे। इससे पहले उन्होंने गुजवि के नये केलेंडर को भी जारी किया। इस अ शहर पर कुलसचिव प्रो विनोद छोड़कर, प्रो संजीव असीम, प्रो दलबीर सिंह, प्रो संदीप राणा, खजान सिंह, विमल कुमार आदि मौजूद थे। प्रो बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से भी कई नये ऑनलाइन एकेडेमिक प्रोग्राम शुरू किये जायेंगे। इनमें एम ए जनसंचार, एमबीए जनरल, एम ए हिंदी, एम काॅम आदि शामिल हैं।
प्रो बिश्नोई के अनुसार कैम्पस में बढ़ती जरूरतों के अनुसार नये भवनों का निर्माण भी इस वर्ष करवाया जायेगा। विश्वविद्यालय में शिक्षण खंड आठ का निर्माण होगा। छात्राओं के लिए नम्बर पांच का और छात्रों के लिए भी एक नया छात्रावास बनवाया जायेगा। विश्वविद्यालय परिसर में नये ए टाइप, सी टाइप, सुपर सी टाइप आवासों का भी निर्माण करवाया जायेगा। पर्यावरण को प्राथमिकता बताते हुए कुलपति ने बताया कि पौधारोपण का काम जारी रहेगा।
नववर्ष पर हवन यज्ञ : इससे पूर्व गुजवि में नववर्ष के उपलक्ष्य में हवनयज्ञ का आयोजन किया गया। गुजवि के कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई व प्रथम महिला डाॅ वंदना बिश्नोई मुख्य यजमान थे। बाद में फ्रेगरेंस गार्डन में परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। कुलपति ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई दी।