बागपत का मौसम: सर्दी में सांस फूलना, अस्थमा और टीबी के मरीजों को ज्यादा दिक्कत होती है
बागपत 10 जनवरी 2024| बागपत जनपद में ठंड लगातार बढ़ रही है और इससे अस्थमा और टीबी के मरीजों की सांस फूलने लगी है। जिला अस्पताल में सांस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिला चिकित्सालय में रोजाना सौ से अधिक सांस के मरीजों की ओपीडी हो रही है। चिकित्सक लोगों को खानपान और ठंड से बचाव की सलाह दे रहे है।
लगातार ठंड बढ़ने के साथ सांस के रोगियों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है। सर्दी और प्रदूषण के कारण अस्थमा रोगियों की सांस फूलने लगी है। फिजिशियन डॉ. दीपक कुमार का कहना है कि सर्दियों में अस्थमा व सांस रोगियों की दिक्कत बढ़ जाती है। ठंड की वजह से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो सकती है।
ऐसे करें बचाव
-धूल, मिट्टी, धुआं व धुंध से बचाव करें।
-बीड़ी-सिगरेट व एल्कोहल का परहेज करें।
-सर्दी से बचाव करें और कमरे का तापमान संतुलित रखें।
-सुबह और शाम को घर से ना निकलें।
-संतुलित आहार लें और व्यायाम करें।
-सर्दी से बचाव के लिए हीटर का सहारा नहीं लें।
सर्दी बढ़ने से अस्पताल में सांस के मरीजों की ओपीडी बढ़ रही है। मरीजों को सर्दी से बचाव के साथ संतुलित आहार लेने और नियमित चिकित्सक की सलाह लेने की सलाह दी जा रही है