हरदोई। अब से कुछ देर पहले यहाँ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम ने इस दौरान समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि सपा सरकार में आतंकियों के मुकदमे वापस लिए जाते थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के मैनिफेस्टो में पिछड़े, एससी और ओबीसी का आरक्षण काट कर मुसलमानों को देने की बात कही गई है।