Sunday, May 19, 2024

बीजेपी का नया दांव: इन दोनों सीटों से नए चेहरे उतारने का प्लान, मेरठ से अरुण गोविल की दावेदारी पक्की

बीजेपी का नया दांव: इन दोनों सीटों से नए चेहरे उतारने का प्लान, मेरठ से अरुण गोविल की दावेदारी पक्की

मेरठ 21 मार्च 2024| मेरठ और गाजियाबाद सीट पर भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। भाजपा दोनों ही सीटों से किसी नए चेहरे पर दांव खेलना चाहती है। मेरठ से अरुण गोविल की दावेदारी पक्की मानी जा रही है।

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की योजना मेरठ और गाजियाबाद सीट पर नए और चर्चित चेहरे को मैदान में उतारने की है। मेरठ सीट पर रामायण धारावाहिक में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल का नाम तय माना जा रहा है। मेरठ सीट से भाजपा के लिए कई दिनों से कवि कुमार विश्वास का भी नाम चल रहा है। वहीं, सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित कुछ अन्य स्थानीय नामों की भी चर्चा चलती रही है।

पार्टी ने गाजियाबाद व मेरठ में उम्मीदवार बदलने का मन बनाया है। इनमें मेरठ सीट से गोविल की दावेदरी पक्की है, जबकि गाजियाबाद सीट पर कोई चर्चित चेहरा मैदान में होगा। यह कौन होगा, इस पर सूत्र से जानकारी देने से इन्कार किया है। पार्टी की योजना शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाने की है। इस बैठक में यूपी के समेत दूसरे राज्यों के पहले दो चरण के अंतर्गत आने वाली सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने पर चर्चा होगी।

पार्टी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़ी सीटों पर अगले महीने विमर्श की योजना बनाई है। हालांकि शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह की जगह कोई दूसरा चेहरा मैदान में हो। पार्टी सूत्र के मुताबिक पार्टी सुल्तानपुर सीट पर मेनका गांधी को दोबारा मौका देने के लिए तैयार है। गांधी ने इसी हफ्ते राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। हालांकि पार्टी नेतृत्व पीलीभीत सीट से वरुण गांधी को चुनाव लड़ाने के पक्ष में नहीं है।

पीएम मोदी की अहम भूमिका

दो दिन पूर्व हुई राज्य कोर कमेटी की बैठक में तय पैनल पर पीएम मोदी से बातचीत हुई। उन्होंने खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़ी सीटों पर अगले महीने चर्चा करने की बात कही है। हालांकि शीर्ष नेतृत्व कैसरगंज से बृजभूषण की जगह किसी और को लड़ाना चाहता है। दरअसल भाजपा इस चुनाव में महिला सशक्तीकरण को देशभर में बड़ा मुद्दा बना रही है। इसी मुद्दे के सहारे संदेशखाली की घटना के मामले में टीएमसी बुरी तरह घिर गई है।

सपा के दावेदार लखनऊ में, प्रत्याशी आज मेरठ में

मेरठ-हापुड़ लोकसभा से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह बृहस्पतिवार को मेरठ आएंगे। वह पहले कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके बाद मीडिया से भी मुखातिब होंगे। वहीं, दूसरी तरफ सपा के दावेदार टिकट के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं और लखनऊ में ही डटे हैं।

यहां से सरधना विधायक अतुल प्रधान और हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा प्रमुख दावेदारों में हैं। अब दावा किया जा रहा सपा हाईकमान की नजर भाजपा के टिकट पर है। भाजपा ने अभी तक टिकट घोषित नहीं किया है। इसके अलावा सपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका तमाम हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे हैं।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page