Monday, September 23, 2024

Chhattisgarh Naxal Encounter : सुरक्षाबलों ने 7 नक्सालियों को भी ढ़ेर किया, 3 जवान घायल

 Chhattisgarh Naxal Encounter के दौरान नारायणपुर में नक्सली हमला DRG के 3 जवान       घायल। सुरक्षाबलों ने 7 नक्सालियों को भी ढ़ेर किया।7 Naxals were killed by DRG & ITBP in the Narayanpur district of Chattisgarh. नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और जिला रिजर्व समूह (DRG) के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 नक्सली ढेर हो गए. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर स्थित मुंगेडी और गोबेल क्षेत्र में भेजा गया था.

ख़बरों के अनुसार, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर – दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में DRG के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों द्वारा की गयी इस गोलीबारी में DRG के तीन जवान घायल हुए है। वहीं DRG और ITBP के सुरक्षाबलों ने भी सर्च ऑपरेशन के दौरान 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में घायल हुए सभी तीन जवानों को बेहतर इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

7 naxals were found dead after Narayanpur Encounter yeaterday.

सूत्रों के अनुसार, नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को कोंडागांव जिले की सीमा पर स्थित मुंगेडी और गोबेल क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके तहत DRG और ITBP के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के समूह को सुरक्षाबलों के आने की भनक लग गयी। जिसके बाद नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की ओर फायरिंग शुरू कर दिया। वही इस हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को पीछे धकेलते हुए जवाबी करवाई में सात नक्सली मार गिराए। वहीं इस मुठभेड़ के बाद चले सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों की बॉडी को बरामद किया। जिसमे महिला नक्सलियों के होने की भी खबर है।

Latest Videos

आपकी राय

[poll id="2"]

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights