Sunday, May 19, 2024

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सिरसा जिला में तैनात होमगार्ड रवि प्रकाश को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया

हरियाणा, 04 मई 2024 हरियाणा के सिरसा जिला में तैनात होमगार्ड को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन ब्यूरो को होमागार्ड के खिलाफ शिकायत मिली थी। आरोपी ने शिकायतकर्ता से सिरसा जिला में दोबारा डयूटी पर लगवाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि होमगार्ड रवि प्रकाश शिकायतकर्ता को उन्हें होमगार्ड की पुनः ड्यूटी पर लगवाने के बदले में ₹10000 की रिश्वत की मांग कर रहा है। इस मामले में एसीबी की टीम ने जांच पड़ताल करते हुए पुष्टि की और आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। एसीबी की टीम ने इस मामले में आरोपी होमगार्ड को ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी के खिलाफ हिसार के एंटी करप्शन ब्यूरो में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्रवाई गवाहों के समक्ष पारदर्शिता बरतते हुए की गई।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर-1800- 180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page