Sunday, May 19, 2024

जेजेपी पूर्व सैनिक सेल का विस्तार, 76 हलका अध्यक्ष घोषित

जेजेपी पूर्व सैनिक सेल का विस्तार, 76 हलका अध्यक्ष घोषित

चंडीगढ़, 24 दिसंबर। जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 76 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रभारी कर्नल सुखविंदर राठी, प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन बलजीत मोर व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद पूर्व सैनिक सेल में 76 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की है। इनमें अंबाला सिटी में कप्तान अमृत पाल सिंह, अंबाला कैंट में सूबेदार रघुबीर सिंह, नारायणगढ़ में बलवीर, मुलाना में नरेश कुमार, भिवानी में हवलदार दिलबाग सिंह, बवानी खेड़ा में हवलदार धमेंद्र सिंह, तोशाम में हवलदार धर्मपाल यादव, लोहारू में सूबेदार राजेश कुमार, दादरी में सूबेदार धर्मबीर सिंह, बाडढ़ा में सूबेदार कर्ण सिंह, फरीदाबाद में हवलदार मनोज कुमार, फरीदाबाद एनआईटी में हवलदार अनुज कुमार, पृथला में हवलदार बंसीलाल, बड़खल में हवलदार अमरजीत सिंह, तिगांव में हवलदार महेंद्र कुमार और बल्लभगढ़ में हवलदार धीरेंद्र सिंह को हलका अध्यक्ष बनाया गया हैं।

इसी तरह फतेहाबाद में सूबेदार सुरेश कुमार, टोहाना में हवलदार भूप सिंह, रतिया में नायक हरजीत सिंह, गुरुग्राम में वारंट ऑफिसर नरेंद्र, सोहना में कैप्टन कृष्ण कुमार, बादशाहपुर में एसआई हरीराम, पटौदी हवलदार जय प्रकाश, हिसार में सूबेदार मेजर राममेहर सिंह, नलवा में हवलदार सुरेंद्र मेहला, आदमपुर में हवलदार महेंद्र सिंह, बरवाला में हवलदार लीलू राम, उकलाना में हवलदार रघवीर सिंह, नारनौंद में सूबेदार सुरेंद्र सिहाग, हांसी में सूबेदार सूरत सिंह, जींद में सतबीर सिंह लाठर, सफीदों में दलबीर सिंह, उचाना में सत्यनारायण पूनिया, नरवाना में महाबीर सिंह और जुलाना में नरेश संधू पूर्व सैनिक सेल के हलका अध्यक्ष होंगे।

कैथल में सूबेदार मुखत्यार सिंह, कलायत में कैप्टन राजेश, गुहला में सूबेदार कृष्ण पूनिया, पूंडरी में सूबेदार पूर्ण राम, करनाल में वारंट ऑफिसर जगमिंदर सिंह, घरौंडा में हवलदार प्रीतम सिंह, असंध में जगबीर मान, नीलोखेड़ी में हवलदार नरेंद्र सिंह, इंद्री में हवलदार धनश्याम, थानेसर में सुखविंद्र सिंह, शाहबाद में अजीत सिंह, लाडवा में कर्मबीर सिंह, पिहोवा में नरवैल सिंह, महेंद्रगढ़ में सूबेदार नरेंद्र सिंह, नारनौल में सूबेदार राजबीर सिंह, नांगल चौधरी में सूबेदार मेजर अजीत सिंह, अटेली में सूबेदार सतपाल सिंह, पलवल में सूबेदार देवीचंद, होडल में सूबेदार राजेंद्र सिंह, हथीन में हवलदार शिव सिंह, पानीपत ग्रामीण में हवलदार हुकुमचंद और समालखा में हवलदार रामपाल को हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

इनके अलावा रोहतक में सूबेदार अजीत सिंह, गढ़ी सांपला किलोई में हवलदार सूरजभान, कलानौर में सूबेदार शमशेर सिंह, महम में सूबेदार दिलबाग सिंह, सिरसा में हवलदार ओमप्रकाश, ऐलनाबाद में हवलदार राजाराम, डबवाली में नायक जसवंत सिंह, रानिया में नायक सतबीर सिंह, कालांवाली में हवलदार गुरदीप सिंह, सोनीपत में कोरपोरल महाबीर सिंह, राई में वारंट ऑफिसर अनिल कौशिक, गन्नौर में कोरपोरल दलेल सिंह, बरोदा में एसआई राजेंद्र सिंह, गोहाना में सारजेंट बलवान सिंह, खरखौदा में हवलदार सतपाल दहिया, यमुनानगर में हवलदार मुलक राज शर्मा, जगाधरी में नायक जसवंत सिंह, रादौर में सारजेंट मोहेंद्र पाल और साढौरा में सारजेंट सुरेश पाल पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के हलका अध्यक्ष होंगे।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page