Sunday, May 19, 2024

Lok Sabha Election: 9 विधानसभाओं के 2 लोकसभा में 36 लाख से अधिक मतदाता, ये तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य

Lok Sabha Election: 9 विधानसभाओं के 2 लोकसभा में 36 लाख से अधिक मतदाता, ये तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य

गोरखपुर मार्च 17 2024| लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एक जून को गोरखपुर सदर व बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा और 36, 32, 946 मतदाता वोट डालेंगे। जनवरी में मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद अब 24538 नए मतदाता बढ़ गए हैं। इसके लिए 2064 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एक जून को गोरखपुर सदर व बांसगांव लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा और 36, 32, 946 मतदाता वोट डालेंगे। जनवरी में मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद अब 24538 नए मतदाता बढ़ गए हैं। इसके लिए 2064 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डीएम कृष्णा करूणेश और एसएसपी गौरव ग्रोवर ने रविवार को पत्रकार वार्ता दौरान ये जानकारी साझा की।

बताया कि, शनिवार को चुनावों की तारीख तय होने के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस बार चुनाव में 19,54,088 पुरुष मतदाता और 16,78,599 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में सबसे ज्यादा मतदाता गोरखपुर सदर विधानसभा में 4,68,209 एवं सबसे कम मतदाता चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में 3,55,437 मतदाता हैं।

इसके अलावा जिले में 259 थर्ड जेंडर मतदाता बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा थर्ड जेंडर पिपराइच विधानसभा क्षेत्र 44 एवं सबसे कम चिल्लूपार में छह हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णा करुणेश के मुताबिक सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट का गठन कर लिया गया है। कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्टि्रक में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

वहीं, पहली बार 40,007 हजार मतदाता गोरखपुर में पहली बार मतदान करेंगे। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है 25131 है। 66,843 मतदाता 80 वर्ष से उपर के हैं। नामांकन के पांच दिन पहले तक बुजुर्ग मतदाताओं को घर से वोट करवाने के लिए आवेदन करना होगा। मतपत्र लेकर कर्मचारी घर जाएंगे, वोट डलवाएंगे।

जिले में मतदाता की संख्या
कुल मतदाता : 3632946

पुरुष मतदाता : 1954088
महिला मतदाता : 1678599

थर्ड जेंडर : 259
सर्विस मतदाता : 8628

चुनाव के आंकड़े
कुल मतदान केंद्र : 2064

कुल मतदान स्थल : 3678
जोनल मजिस्ट्रेट : 32

सेक्टर मजिस्ट्रेट : 293

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page