Sunday, May 19, 2024

‘मनोहरलाल खट्टर ने किसी समाज के नेताओं को उभरने नहीं दिया’, बोले चौधरी वीरेंद्र सिंह

नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2024। हरियाणा में भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ब्राह्मणों पर हमेशा से प्रहार रहा है और ब्राह्मण समाज के नेताओं को खट्टर ने कभी उभरने नहीं दिया। साढ़े चार वर्ष तक दबाने का काम किया और मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मान के लिए दिए गयए फरसे से उल्टा ब्राह्मण समाज की  ही गर्दन धड़ से अलग करने को कह दिया जिससे ब्राह्मण समाज का प्रदेश भर में अपमान हुआ आज वह किस मुंह से ब्राह्मण समाज की बात करते हैं। उक्त शब्द केंद्रीय पूर्व मंत्री हरियाणा जाट समाज के बड़े नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने एक खास मुलाकात में कहीं।

उन्होंने कहा खट्टर जब मुख्यमंत्री थे उन्होंने भाजपा में चार जाट नेता, दो ब्राह्मण, दो यादव समाज के बड़े नेताओं को राजनीति में उभरने नहीं दिया जिसमें मैं भी शामिल रहा हूं। पूर्व केंद्रमंत्री ने जाट नेता ओमप्रकाश धनकड़ को सबसे पहले खुद लाइन में लगाया। उनकी प्रदेश अध्यक्ष पद से भी छूट्टी करा दी जबकि मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे इतना ही नहीं कैप्टन अभिमन्यु को राजनीति में सबसे पीछे की पंक्ति में बैठा दिया।


चौधरी वीरेंद्रसिंह ने कहा भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामविलास शर्मा जो मुख्यमंत्री की दौड़ में थे आज उनकी क्या हालत है कोई पूछने वाला प्रोफेसर रामविलास शर्मा की तो अधिकारी भी नहीं मानते। उन्होंने छह बार के विधायक रहे हरियाणा में गृहमंत्री के पद पर रहे अनिल विज को लेकर कहा पंजाबी समुदाय में अनिल विज की बड़े नेताओं उनको साइड लाइन कर दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह रोहतक लोकसभा चुनाव से भाजपा प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा पर बोलते हुए कहा रोहतक में ब्राह्मण समाज के लिए एक छोटे से प्लांट को मनोहर लाल खट्टर ब्राह्मण समाज को ललकारने का काम किया था। आज उसी समाज से वोट की अपील कर रहे हैं।

राजपूत समाज कि तो भाजपा में कोई वैल्यू नहीं हैं

वीरेंद्र सिंह ने कहा भाजपा की सरकार में राजपूत समाज की कोई वैल्यू नहीं है सरकार के अंत में समाज को खुश करने के लिए एक मंत्री बना है उनको तो हरियाणा में एक से अधिक टिकट भी नहीं जबकि कांग्रेस के समय राजपूत समाज के कई नेता मंत्री रहे कई टिकट मिलती थी लेकिन भाजपा ने इस समाज को कमजोर करने का काम किया उन्होंने अपनी टिकट नहीं मिलने पर कहा मुझे जानकारी टिकट क्यों नहीं मिली मैं तो विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं लेकिन मेरे बेटे को कांग्रेस को टिकट देनी चाहिये थी लेकिन नहीं मिली कोई बात नहीं हम कांग्रेस के लिए प्रचार-प्रसार भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा सब मिलकर कांग्रेस की ताकत और मजबूत करेंगे प्रदेश की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है।

जाट मतदाता तो भाजपा के नजदीक में नहीं जाएंगे

जिस प्रदेश के मुखिया की सोच जाट समाज के खिलाफ रही हो वह समाज भाजपा के नजदीक भी नहीं जाएगा हमेशा इस समाज को तत्कालीन मुख्यमंत्री खट्टर ने कमजोर करने का काम किया समाज में जहर फैलाने का प्रयास मैंने बार-बार खट्टर को सुझाव दिया लेकिन उसे पर कोई अमल नहीं हुआ एक सवाल के जवाब में कहा ना मैं ईडी से डरता हूं सीबीआई से अपने पास कुछ नहीं जो है अपने बाप दादाओ का है। और जिनके पास कुछ नहीं था आज वह अरबपति बन गए जिनमें भाजपा के नेता भी शामल है।

आने वाला समय कांग्रेस का होगा

केंद्रीय पूर्व चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा आनेवाला समय-समय देश में प्रदश में कांग्रेस पार्टी का होगा और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व में जैसे नेताओं पर प्रहार किया है सब याद रखा जएगा। उन्होंने कहा मैंने भाजपा बड़ी गलती की लेकिन उनके अंदर का जहर देखने को मिला महसूस करने को मिला और वहां से कुछ सीख लेकर आया हूं।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page