Sunday, May 19, 2024

Mathura Holi: रमणरेती में उड़ा गुलाल, ठाकुर जी संग भक्तों ने खेली फूलों की होली; रसिया गीतों पर झूमे श्रद्धालु

Mathura Holi: रमणरेती में उड़ा गुलाल, ठाकुर जी संग भक्तों ने खेली फूलों की होली; रसिया गीतों पर झूमे श्रद्धालु

उत्तरप्रदेश 14 मार्च 2024| रमणरेती आश्रम में जमकर गुलाल उड़ाया गया। भक्तों ने ठाकुर जी संग फूलों की होली खेली। इस मौके पर श्रद्धालु होली रसिया गीतों पर जमकर झूमे।

तीर्थनगरी मथुरा के महावन में उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम में गोपाल जयंती महोत्सव में बृहस्पतिवार को होली खेली गई। इसमें पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज ने राधाकृष्ण स्वरुपों की आरती उतारकर होली का शुभारंभ किया।

इससे पूर्व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। ‘आयौ री बिहारी जमुना तट पै, मत जइयौ अकेली पनया घट पै’, ‘बांके बिहारी की बांकी मरोड़ चित लीनौ है चोर, राधे अलबेली सरकार भजैं जा राधे राधे’, ‘होरी खेलन आयो श्याम आज जाए रंग में घोरो री’, ‘मेरौ खोयगो बाजू बंध रसिया होरी में’ आदि रसिया गायन पर श्रृद्धालुओं ने नृत्य करते आंनद लिया।

राधाकृष्ण स्वरुपों ने ग्वाल वालों से लठामार होली खेली पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरु शरणानंद महाराज द्वारा राधाकृष्ण स्वरुपों को गुलाल लगा कर होली खेली गई। लड्डूओं से होली खेली गयी भक्तों को लडडू लुटाएं गए। ग्यारह हजार लीटर पानी में टेसू के रंग घोलकर रंग बनाया गया। भक्तों पर इसकी बौछार की गई।

भक्त भी ठाकुरजी के रंग की एक-एक बूंद अपने ऊपर पाने के लिए लालायित दिखे। ठाकुरजी के साथ पीठाधीश्वर कार्ष्णि गुरुशरणानंद महाराज फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में कार्ष्णि स्वरूपानंद महाराज, कार्ष्णि हरदेवानंद महाराज, कार्ष्णि गोविंदा नंद महाराज, कार्ष्णि दिलीप महाराज, कार्ष्णि नागेंद्र महाराज, दिनेश मिश्रा,व्यवस्थापक विजय अजवानी, चंदर अरोड़ा, उमेश जटवानी आदि भक्त मौजूद रहे।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page