Sunday, May 19, 2024

एमडीयू होस्टल में छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रोहतक:एमडीयू गर्ल्स हॉस्टल में एमएससी की छात्रा का फंदे से लटका मिला शव, चरखी-दादरी की रहने वाली थी. शव मेघना हॉस्टल में फंदे से लटका मिला. शाम छह बजे तक छात्रा को हॉस्टल कैंपस में देखा गया था. छात्रा चरखी-दादरी के गांव रानीला की रहने वाली थी. परिजन भी विवि पहुंचे.

छात्रावास के बाहर जुटे विद्यार्थी कारणों के खुलासे की मांग.गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की मौत की सूचना पाकर एमडीयू के छात्रों के साथ सीवाईएसएस के निवर्तमान प्रदेशाध्यक्ष दीपक धनखड़ हॉस्टल के बाहर पहुंचे. छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन से छात्रा की मौत के कारणों का खुलासा करने की मांग की. विवि के जनसंपर्क निदेशक सुमित मुखर्जी ने छात्रों को बताया कि पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लग जाएगा.विद्यार्थियों ने लड़की की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया.

छात्राओं ने बताया कि उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना पाकर रजिस्ट्रार, पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। इससे पहले 2023 में अब तक एमडीयू के दो छात्र सुसाइड कर चुके हैं ये तीसरा मामला है.

पुलिस को मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चरखी-दादरी जिले के गांव रानीला निवासी 20 वर्षीय दीक्षा एमडीयू में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी. छात्राओं ने पुलिस को बताया कि शाम छह बजे तक दीक्षा को हॉस्टल में घूमते हुए देखा गया.

अचानक हॉस्टल के अंदर से छात्रा के चीखने की आवाज सुनाई दी। छात्राएं दीक्षा के कमरे के बाहर पहुंची, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था. उन्होंने दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। तुरंत मामले की सूचना हॉस्टल वार्डन को दी गई. वहां से सूचना पाकर रजिस्ट्रार गुलशन तनेजा मौके पर पहुंचे और पुलिस को अवगत कराया.

परिजनों को सूचना देकर रोहतक बुलाया गया. रात करीब नौ बजे परिजन हॉस्टल में पहुंचे. उनकी मौजदूगी में शव को नीचे उतारकर जांच पड़ताल की गई। पुलिस का कहना है कि शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज होंगे. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है.

मां से हुई थी फोन पर बात, नहीं लगा बेटी तनाव में एमडीयू पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में किसी तरह का तनाव नहीं था. शुक्रवार को दीक्षा ने फोन पर अपनी मां से बात की थी. इतना ही नहीं, एक दिन पहले वह विभाग के अंदर हुई फेयरवेल पार्टी में भी गई थी.

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page