Monday, May 6, 2024

राजनीति में युवाओं को आगे बढ़ाती है जेजेपी – डॉ अजय सिंह चौटाला

 

चंडीगढ़, अप्रैल। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ने के सुनहरे अवसर देती है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सोच है कि युवा शक्ति राजनीति से जुड़कर विधायक व सांसद बने और हरियाणा के विकास में अपना अहम योगदान दें। डॉ. चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में कई युवा उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और पिछले लोकसभा-विधानसभा चुनाव में भी जेजेपी ने बहुत सारे युवाओं को टिकट देकर चुनाव लड़ाया था। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी युवा वर्ग का खासा ध्यान रखा था और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने युवाओं के हित में अनेक मजबूत कदम उठाए। उन्होंने कहा कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी होने से प्रदेश नई सोच के साथ तेजी से तरक्की करेगा। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष सिरसा लोकसभा के ऐलनाबाद क्षेत्र में जेजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

डॉ अजय सिंह चौटाला ने जेजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने आह्वान किया और कहा कि लोकसभा चुनावों के साथ ही हरियाणा में जेजेपी ने मिशन-2024 की शुरुआत कर दी है और सभी पार्टी कार्यकर्ता इसमें अपनी रिकॉर्ड भागीदारी सुनिश्चित करें। अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सिरसा संसदीय क्षेत्र की सेवा करने के लिए पूर्व विधायक रमेश खटक को टिकट दिया है, ऐसे में अब यह प्रत्येक कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर उन्हें संसद में भेजें ताकि सिरसा संसदीय क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। इस अवसर पर जेजेपी प्रत्याशी रमेश खटक ने भी अपने समर्थन में वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार गठबंधन सरकार में रहकर जेजेपी ने हरियाणावासियों से किए गए अपने लगभग सभी वादे पूरे किए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ जेजेपी नेता डॉ राधेश्याम शर्मा, जेजेपी जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, हरिसिंह भारी, सुरेंद्र बेनीवाल आदि मौजूद रहे।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page