Sunday, May 19, 2024

रामगढ़ विधान सभा उपचुनाव: मैदान में 18 उम्मीदवार, सबको चुनाव चिन्ह आवंटित, देखिये पूरी सूची

हाइलाइट्स

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अब मैदान में बचे 18 उम्मीदवार.
किसी ने नहीं लिया नाम वापस, प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह हुए आवंटित.
रामगढ़ उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को मतगणना.

रिपोर्ट- जावेद खान
रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले के रामगढ़ विधानसभा उप चुनाव में 10 फरवरी को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी उम्मीदवार ने भी नाम वापस नहीं लिया. अब चुनाव मैदान में कुल 18 उम्मीदवार बच गए हैं. 20 में से 2 उम्मीदवारों का नामांकन पर्चा रद्द हो गया है. नाम वापसी का समय बीत जाने के बाद मैदान में बचे सभी 18 उम्मीदवारों को शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी मो जावेद हुसैन ने चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया.

इनमें कांग्रेस के बजरंग महतो को हाथ छाप, आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी को केला छाप, युगन कुमार को कंप्यूटर छाप, संतोष कुमार महतो को फलों से युक्त टोकरी छाप, अजीत कुमार को हरी मिर्च छाप, इमाम शफी को बैट्री टॉर्च छाप, कामदेव महतो को पानी का जहाज छाप, तुलेश्वर पासवान को गन्ना किसान छाप, धनंजय कुमार पुटूस को मोबाइल फोन चार्जर छाप, पांडव कुमार महतो को सेब छाप, प्रदीप कुमार को हेलिकॉप्टर छाप, फारुक अंसारी को फुटबॉल छाप मिला है.

वहीं, मनोज कुमार बेदिया को ऑटो-रिक्शा छाप, महिपाल महतो को भिंडी छाप, रंजीत महतो को चारपाई छाप, रामावतार महतो को बाल्टी छाप, सहदेव कुमार को भाला फेंक छाप तथा सुलेंद्र महतो को माचिस की डिब्बी छाप आवंटित किया गया है. बता दें कि चुनाव प्रक्रिया में 23 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था. इनमें से 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. अब शनिवार से विधिवत रूप से प्रचार प्रारंभ हो जाएगा तथा उम्मीदवार माइक से चुनाव प्रचार कर पायेंगे.

आपके शहर से (रांची)

ममता देवी की विधायकी जाने के बाद हो रहा चुनाव
कांग्रेस विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा होने पर उनकी विधायकी चली गई. इसके बाद रामगढ़ में विधानसभा का उपचुनाव कराया जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस, आजसू में मुख्य मुकाबला होगा. हालांकि, झारखंड पार्टी के संतोष महतो, निर्दलीय धनंजय कुमार समेत अन्य उम्मीदवार भी मुकाबले को बहुकोणीय बनाने में लगे हुए हैं.

आजसू ने जीत के लिए कस ली है कमर, मुकाबला कड़ा
गौरतलब है कि पिछली बार के रामगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने आजसू पार्टी की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को पराजित कर दिया था. इस बार सुदेश महतो की आजसू पार्टी ने बीजेपी से गठबंधन किया है और वह कांग्रेस से पिछले हार का बदला लेने को आतुर दिख रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Assembly by election, Assembly bypoll, Jharkhand Election Result, Jharkhand news, Ramgarh news

FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 08:33 IST

Source

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page