Sunday, May 19, 2024

हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने 5 जून से लेकर 12 जून तक ‘लेन ड्राइविंग’ और ‘अंडर ऐज ड्राइविंग’ का एक विशेष अभियान चलाया – गृह मंत्री अनिल विज

  • लेन ड्राइविंग के 3176 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 258 चालान किए, कुल 3434 चालान किए गए – अनिल विज
  • लेन ड्राइविंग के सबसे अधिक 646 चालान फरीदाबाद में किए गए – विज
  • अंडर ऐज ड्राइविंग के सबसे अधिक 57 चालान करनाल में किए गए – विज

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने 5 जून से लेकर 12 जून 2023 तक ‘लेन ड्राइविंग’ और ‘अंडर ऐज ड्राइविंग’ का एक विशेष अभियान चलाया और इस दौरान लेन ड्राइविंग के 3176 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 258 चालान किए। उन्होंने बताया कि इस प्रकार इस अभियान के दौरान कुल 3434 चालान किए गए।

इस संबंध में चलाए गए ‘लेन ड्राइविंग’ और ‘अंडर ऐज ड्राइविंग’ अभियान की जिलाबार जानकारी देते हुए विज ने बताया कि अंबाला जिला में कुल 653 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 609 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 44 चालान किए गए। सिरसा जिला में कुल 137 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 123 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 14 चालान किए गए। कुरुक्षेत्र जिला में कुल 17 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 11 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 6 चालान किए गए। मेवात जिला में कुल 236 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 234 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 2 चालान किए गए।

उन्होंने बताया कि रोहतक जिला में कुल 43 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 40 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए। करनाल जिला में कुल 59 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 2 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 57 चालान किए गए। हिसार जिला में लेन ड्राइविंग के 61 चालान किए गए।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिला में कुल 175 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 160 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 15 चालान किए गए। सोनीपत जिला में कुल 90 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 75 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 15 चालान किए गए। फरीदाबाद जिला में कुल 684 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 646 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 38 चालान किए गए।

उन्होंने बताया कि जींद जिला में कुल 32 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 29 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए। हांसी जिला में कुल 12 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 8 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 4 चालान किए गए। कैथल जिला में कुल 96 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 86 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 10 चालान किए गए। फतेहाबाद जिला में कुल 24 चालान हुए जिसमे से लेन ड्राइविंग के 21 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए जबकि पलवल में लेन ड्राइविंग का केवल 1 चालान किया गया।

विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते है अपितु दूसरे नागरिको की जान को भी खतरा रहता है और इससे दूसरे लोगो के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमो के उल्लंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती है और ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती है। इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमो का पालन अवश्य करना चाहिए और अभिभावकों को अपने बच्चों को वाहन नियमानुसार चलाने की अनुमति देनी चाहिए ताकि हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page