Sunday, May 19, 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जाएगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण

  • -गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर व आई.बी के महानिदेशक ओली पेका हेंवनें के बीच हुआ एमओयू का आदान प्रदान
  • -शिक्षा मंत्री ने कहा, आई.बी के साथ एमओयू कर देश के चुनींदा बोर्डो में शामिल हुआ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

गुरुग्राम
आजादी के अमृत काल में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी से सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों को शिक्षा के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों पर आधारित प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रभावी कदम उठाया है। बोर्ड ने स्वयं को देश के चुनिंदा बोर्ड में शामिल कर, अपने शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा स्थित इंटरनेशनल बैकलौरिएट (आई.बी) के साथ एमओयू किया है। गुरुग्राम के पाथवेज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर व आई.बी के महानिदेशक ओली पेका हेंवनें ने एमओयू का आदान प्रदान किया। इस दौरान हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन डॉ वीपी यादव भी मौजूद रहे।
शिक्षा मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आई.बी के साथ हुए इस एमओयू से अध्यापन के स्तर में सुधार आने के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी उत्तम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्वीकार्यता होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी एवं आई.बी के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित होने से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड व आई.बी द्वारा जारी संयुक्त हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्रों की प्रमाणिकता अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होने के कारण हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होगी जो कि अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धि होगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस एमओयू के होने से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के चुनिंदा बोर्डों में शामिल हो गया है। ऐसे में यह संपूर्ण शिक्षा जगत के लिये गौरवमयी क्षण है।
शिक्षा मंत्री ने बोर्ड की कार्यप्रणाली का जिक्र करते हुए कहा कि आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तकनीकी युग से पूरी प्रतिबद्धता के साथ कदमताल करते हुए शिक्षा क्षेत्र की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रदेश में ग्रामीण बच्चों के लिए लाइब्रेरी खोली जा रही है ताकि उनको घर के पास ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का माहौल और सुविधाएँ मिल सकें। वहीँ सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने
प्रथम चरण में प्रदेश के 10वीं तक के 113 स्कूलों को 12वीं तक अपग्रेड करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में 6 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के हर बच्चे की मैपिंग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अवसरों से वंचित न रहे।

कार्यक्रम में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के सचिव कृष्ण कुमार, आईबी के चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर मैट कॉस्टेलो, भारत मे आई.बी के डेवलपमेंट एवं रिकॉग्निशन मैनेजर महेश बालाकृष्णन, बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ पवन कुमार शर्मा, सहायक सचिव संतोष नरवाल, संयुक्त निदेशक राम सिंह यादव, सुपरिन्टेन्डेन्ट नेपाल सिंह तंवर व सुनील दत्त, सहायक मुकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page