Sunday, May 19, 2024

E-Car, E-Bike के बाद अब NASA का नया धमाका, जल्द आएगा Electric Plane

हाइलाइट्स

नासा अब इसके कमर्शियल यूज को लेकर टेस्टिंग शुरू करेगा.
प्लेन में 14 मोटर लगाई गई हैं.
इसकी टेस्टिंग नासा ने क्वींसलैंड में की.

नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल मार्केट के बदलते ट्रेंड के चलते इन दिनों हर दिन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च की खबरें हम पढ़ते सुनते रहते हैं. हर दिन आती नई ई कारों और बाइकों में लोगों का इंट्रेस्ट भी बढ़ रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण इनकी टेक्नोलॉजी और कम रनिंग कॉस्ट है. लेकिन क्या आपने इलेक्ट्रिक एयरो प्लेन के बारे में सुना है. जी हां ये सच है, अब जल्द ही आप हवा में उड़ता ई प्लेन में भी देखेंगे. इस नए प्लेन की टेक्नोलॉजी पर नासा कई सालों से काम कर रहा है.

नासा की ओर से डिजाइन किया गया X-57 Maxwell नामक ये विमान अपने टेस्टिंग फेज को पास कर चुका है. अब कमर्शियली यूज करने के लिए इसकी टेस्टिंग चल रही है. नासा का मानना है कि ये एयरोप्लेन एविएशन इंडस्ट्री में बड़ी क्रांति लेकर आएगा और उड़ान के दौरान खर्च होने वाले रुपयों को काफी हद तक बचाया जा सकेगी.

ये भी पढ़ेंः ओला एस1 और एस1 एयर की कीमत से उठा पर्दा, रेंज भी है शानदार

14 मोटर्स से लैस
नासा इस टेक्नोलॉजी पर कई सालों से काम कर रही है. दिसंबर 2017 में इंजीनियरों ने इसके बैटरी सिस्टम के टेस्ट को पास किया था. इसके फाइनल मॉडल में दो बड़ी इलेक्ट्रिक क्रूज मोटर जो कि 60 किलोवॉट की हैं और 12 हाई लिफ्ट मोटर्स जो कि 10.5 किलोवॉट की हैं, का उपयोग किया गया है. इसको कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि ये कम एनर्जी कंज्यूम कर भी अपनी स्पीड को गेन कर सकता है.

कैसे भरता है उड़ान
इस विमान को उड़ान भरने के लिए विंग पर लगे क्रूज मोटर्स लिफ्ट करते हैं. इसके साथ ही प्रोपेलर को रोटेट कर रही मोटर्स एक्टिव हो जाती हैं. विमान के लिफ्ट होने के साथ ही प्रोपेलर्स तेजी से इसे आगे की ओर धकेलते हैं. इस विमान को डिजाइन करने के पीछे जीरो कार्बन एमिशन के साथ ही हाई स्पीड क्रूज एफिशिएंसी और साउंड पॉल्यूशन को कम करना है.

नासा से मिली जानकारी के अनुसार विमान ने सफलता पूर्वक थर्मल टेस्टिंग को पास कर लिया है. क्वींस लैंड में नासा के ग्लेन रिसर्च सेंटर में ये टेस्ट हुआ और 147 ड्रिि फॉरेनहाईट के टैंपरेचर पर क्रूज मोटर्स ने बिल्कुल सही परफॉर्म किया. नासा ने इस टेस्टिंग के लिए आर्टिफिशियल तौर पर एक्सट्री वेदर कंडीशंस को डवलप किया था और इस दौरान विमान ने टेक ऑफ और लैंडिंग आसानी से की.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric vehicle

FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 07:30 IST

Source

Latest Videos

आपकी राय

क्या आप ट्विटर ब्लू टिक के लिए हर महीने 900 रुपये देने को तैयार हैं?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

You cannot copy content of this page